राज्य सभा चुनाव रोचक मोड़ पर-नतीजे शाम सात तक आने की उम्मीद

By Shobhna Jain | Posted on 11th Jun 2016 | राजनीति
altimg
नयी दिल्ली,11 जून(अनुपमाजैन/वीएनआई) सात राज्यों से राज्यसभा की 27 सीटों के लिए आज जहा मतदान चल रहा है,वही कुछ सीटों पर मुकाबला रोचक मोड़ पर है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा की कुछ सीटों पर नजर रहेगी जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और वरिष्ठ वकील आर के आनंद समेत कई जानेमाने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मौजूदा चरण की कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर तो फैसला बिना मतदान के हो चुका है, लेकिन बाकी 27 पर फैसला आज के चुनाव में होगा जहां कुछ राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी.इन चुनाव में उत्तरप्रदेश में 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें सबसे दिलचस्प मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल व भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति महापात्रा के बीच है.. उत्तर प्रदेश में जहां क्रॉस वोटिंग हुई वहीं बाकी राज्यों में मतदान प्रक्रिया में काफी गहमा गहमी देखने को मिल रही है.परिणाम शाम सात बजे तक आने की उम्मीद है कर्नाटक में जेडीएस और निर्दलीय विधायकों को रिश्वत देने के आरोपों से चुनावों पर असर पडा है लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें रद्द करने की मांगों को खारिज कर दिया. सिब्बल को बसपा के समर्थन की जरुरत होगी जिसके पास 12 वोट हैं और जो उसके खुद के उम्मीदवारों सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ के सफल होने के लिए जरुरी वोटों से ज्यादा हैं. उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने पार्टी के समर्थन को लेकर अपने पत्ते सर्वजनिक् नही किये है. लेकिन सिब्बल इस बात से थोडी आशा रख सकते हैं कि मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील विवेक तनखा के लिए जरुरी एक वोट देने का वादा करके कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 29 विधायक हैं और सिब्बल को राज्यसभा में पहुंचाने के लिए पांच और सदस्यों के वोट की जरुरत होगी. सत्तारुढ सपा ने अमर सिंह और बेनीप्रसाद वर्मा समेत सात उम्मीदवारों को खडा किया है. दोनों हाल ही में पार्टी में फिर से शामिल हुए हैं. सपा ने रेवती रमण सिंह को भी टिकट दिया है. हालांकि पार्टी के सातवें उम्मीदवार को प्रथम प्राथमिकता वाले नौ वोटों की कमी है. सपा को अजित सिंह की रालोद की तरफ से समर्थन का वादा मिला है, जिसके आठ विधायक हैं. भाजपा ने शिव प्रताप शुक्ला को खडा किया है जिन्हें उसके 41 विधायकों का वोट मिलना तय है और इस तरह प्रीति महापात्र के लिए सात वोट बचते हैं. कर्नाटक में चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं और सत्तारुढ कांग्रेस तथा जेडीएस के बीच मुकाबला होने के आसार हैं.यहा कुल पॉच उम्मीदवार मैदान मे है. भाजपा की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को पार्टी के 44 सदस्यों की संख्या से केवल एक वोट अधिक चाहिए और उनके साथ कांग्रेस के जयराम रमेश तथा ऑस्कर फर्नांडीज का राज्यसभा में पहुंचना तय है. कांग्रेस के 122 सदस्य हैं और रमेश तथा फर्नांडीज की जीत सुनिश्चित करने के बाद उसके पास 33 अतिरिक्त वोट रहेंगे. उसने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी के सी रामामूर्ति को खडा किया है जिनके लिए 12 और वोट चाहिए होंगे. जेडीएस के 40 सदस्यों में से पांच ने एक तरह से बगावत का बिगुल फूंक दिया है और उनके क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस को मदद पहुंचाने की खबरें हैं. जेडीएस को कॉर्पोरेट क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अपने उम्मीदवार बी एम फारक के लिए पांच और वोटों की जरुरत होगी. राज्यसभा चुनाव में नजरें हरियाणा पर भी हैं जहां निर्दलीय उम्मीदवार आर के आनंद को कांग्रेस तथा इनेलो का समर्थन प्राप्त है. भाजपा राज्य से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को उच्च सदन में पक्के तौर पर भेज रही है. यहां आनंद और भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के बीच मुकाबला है, लेकिन भाजपा को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस ने आनंद को अपने 17 विधायकों के समर्थन की घोषणा की है, जिन्हें इनेलो के 19 और अकाली दल के इकलौते विधायक का भी समर्थन प्राप्त है. मीडिया कारोबारी ्सुभाष चंद्रा को भाजपा के अतिरिक्त 16 वोट मिलना तो तय है, लेकिन इस मुकाबले में आनंद बढत लेते दिख रहे हैं. हरियाणा में एक उम्मीदवार को राज्यसभा में पहुंचने के लिए 31 वोटों की जरुरत होगी. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस और भाजपा की टक्कर है जहां तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. सत्तारुढ भाजपा के 164 वोट हैं और पार्टी के उम्मीदवारों एम जे अकबर एवं अनिल दवे का उच्च सदन में पहुंचना तय है. तीसरे उम्मीदवार विनोद गोतिया के लिए मुकाबला टक्कर वाला है जिन्हें कांग्रेस के विवेक तनखा से चुनौती मिलनी है. मध्य प्रदेश से किसी उम्मीदवार को राज्यसभा पहुंचने के लिए 58 सदस्यों के वोट चाहिए. बसपा के चार विधायकों के समर्थन के बाद कांग्रेस के विवेक तनखा का रास्ता आसान लगता है. राजस्थान में भी 24 विधायकों के साथ कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार कमल मोरारका को समर्थन देकर मुकाबला रोचक बना दिया है. राज्य से एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 विधायकों के वोट चाहिए. राजस्थान विधानसभा में 160 सदस्यों के साथ भाजपा को केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, पार्टी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, पूर्व आरबीआई अधिकारी रामकुमार शर्मा और डूंगरपूर शाही खानदान के हर्षवर्धन सिंह की जीत सुनिश्चित लगती है. झारखंड में भी मुकाबला दिलचस्प रहेगा, जहां एकजुट विपक्ष सत्तारुढ भाजपा के गणित को बिगाड सकता है. लेकिन उसके पहले उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का जीतना तय है,हालांकि झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधयाक चमरा लिंडा के आज गिरफ्तारी से चुनाव का अंक गणित रोचक हो गया है उत्तराखंड में एक सीट के लिए चुनाव होना है, जहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टमटा आसानी से जीत सकते हैं जिन्हें अपनी पार्टी के 26 के अलावा सहयोगी पीडीएफ से भी समर्थन का आश्वासन मिला है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन:
Posted on 6th Feb 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india