श्रीनगर, 07 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के लिए बने गुपकार गठबंधन ने ऐलान किया है कि सभी प्रमुख पार्टियां एकजुट होकर जिला विकास समिति के चुनावों में हिस्सा लेंगी।
पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेयरेशन के प्रवक्ता सज्जाद लोन ने कहा कि गठबंधन की जम्मू में हुई बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है। सभी पार्टियां एकजुट होकर डीडीसी के चुनाव में हिस्सा लेंगी। वहीं प्रत्याशियों की लिस्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला जारी करेंगे। फारूख अब्दुल्ला ही गुपकार गठबंधन की अगुवाई कर रही है।
गौरतलब है केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी के चुनाव 29 नवम्बर से होने जा रहे हैं। 8 चरणों में होने वाले इस चुनाव का आखिरी चरण का मतदान 19 दिसम्बर को होगा।
No comments found. Be a first comment here!