नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) देशभर में आज से शुरू हो रहे नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है, सभी देशवासियों को #नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय माता दी! शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें। जय अंबे जगदंबे मां!"
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में देवी की तस्वीर के साथ लिखा है, "#नवरात्रि के पहले दिन हम देवी दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा और आराधना करते हैं। शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही कामना है।" बता दें आज से नौ दिनों तक दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा होगी।
आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा के लिए लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। मां शेरावाली के दर्शन के लिए देशभर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है।गौरतलब है नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा के पहले रूप माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इस दिन पंडालों में कलश की स्थापना की जाती है।
No comments found. Be a first comment here!