नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस के आतंक के बीच भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है, वही अबतक 414 लोगो की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार भारत में अबतक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 12,380 हो गए है। जिसमे 10,477 सक्रिय मामले हैं। वहीँ 1489 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 414 मौतें हुई हैं।
मंत्रालय ने आगे बताया देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं। वहीँ महाराष्ट्र में 2916 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 187 लोगों की मौत हुई है। जबकि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं। जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है और मरने वालों की कुल संख्या 32 है। इसके आलावा तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1242 मामले हैं और 14 मौत हुई है। वहीँ मध्य प्रदेश में अब तक 987 मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!