बीजिंग, 21 मई, (वीएनआई) अमेरिकी राजयनिक द्वारा हाल ही में भारत-चीन के बीच हुए सीमा विवाद पर भारत का समर्थन किए जाने पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है।
चीन ने आज वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक की टिप्पणी को 'बकवास' करार देते हुए कहा कि सीमा विवाद पर दोनों देशों के बीच राजनयिक चैनलों के माध्यम से परामर्श चल रहा है, इसमें अमेरिका के दखल की कोई जरूरत नहीं है। चीन ने कहा कि अमेरिका के राजनयिकों की टिप्पणी सिर्फ बकवास है। चीन ने कहा कि चीन की बॉर्डर फोर्स देश की क्षेत्रीय संप्रभुता और सुरक्षा को मजबूती से रखती है और भारतीय पक्ष के सीमा के उल्लंघन की गतिविधियों से मजबूती से निपटती है। हमारी सेना सीमाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को मजबूती से बनाए रखती है। उन्होंने कहा कि, हम भारतीय पक्ष से आग्रह करते हैं कि वह हमारे साथ मिलकर काम करे, हमारे नेतृत्व की महत्वपूर्ण सहमति का पालन करे, हस्ताक्षर किए गए समझौतों का पालन करे।
गौरतलब है दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों से जुड़ी अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक एलिस जी वेल्स ने भारत और चीन के बीच सीमा तनाव के एक सवाल के जबाव में कहा कि, चीनी गतिविधियों की एक पद्धति है और यह निरंतर ही आक्रामक रही है, इसका प्रतिरोध करना होगा। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि सीमा पर जो तनाव है वह इस बात को याद दिलाता है कि चीन आक्रामक रुख जारी रखे हुए है।
No comments found. Be a first comment here!