नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी में होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मतदाताओं के लिए विडियो मेसेज जारी किया। साथ में उन्होंने काशी पर लिखी कविता भी सुनाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 5 साल में वाराणसी में हुई तरक्की और विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर पीएम वाराणसी से मिला अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में विकास की गति ने पिछले 5 सालों में जोरदार रफ्तार पकड़ी है। विभिन्न योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है। मोदी ने कहा कि वाराणसी का सिर्फ विकास नहीं हो रहा है आध्यात्मिक उन्नति भी हो रही है। मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि विदेशी राष्ट्र प्रमुख भी काशी की आध्यात्मिकता की तारीफ करते हैं। उन्होंने काशी के लिए लिखी अपनी कविता का जिक्र भी किया, 'मैंने जब काशी के बारे में लिखने के लिए कलम उठाई तो ज्यादा कुछ नहीं लिख सका, सिर्फ यही लिखा... पुरातन, पुनीत, परिमल काशी अडिग, अप्रतिम, अविरल काशी, निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी, विशिष्ट, विकसित, विमल काशी।
No comments found. Be a first comment here!