नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने आज कहा है कि घाटी में चीजें धीरे-धीरें सामान्य हो रही हैं और जल्दी ही सारी पाबंदियां हटा दी जाएंगी।
मुख्य सचिव सुब्रमण्यम ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बीते 12 दिनों में जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर करते हुए कहा कि पंद्रह दिन पहले सीमापार आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना पर सरकार की ओर से कुछ जरूरी पाबंदियां लगाई गई थी लेकिन ये अब खत्म की जा रही हैं। ये पाबंदियां किसी गड़बड़ को रोकने के लिए जरूरी थीं। सुब्रमण्यम ने कहा जम्मू-कश्मीर में चारों ओर विकास करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार इस वक्त उन संगठनों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जो भी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहा है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसके लिए सरकार की तरफ से दुनियाभर से रिकॉर्ड्स इकट्ठे किए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव ने आगे कहा, घाटी में किसी तरह से माहौल ना बिगड़े उसी वजह से कुछ सर्विस पर रोक लगाई गई थी, जैसे कि फोन सर्विस या इंटरनेट सर्विस को रोक दिया गया था। सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई। ईद के वक्त भी लोगों को खुली छूट दी गई थी। घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। अभी सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है, साथ ही सरकारी स्कूल को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!