चेन्नई, 18 फरवरी (वीएनआई)| तमिलनाडु की विधानसभा में राज्य के नए मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी ने आज विश्वास मत हासिल कर लिया। उन्हें ध्वनिमत के रूप में 122 मत मिले।
पलनीस्वामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला गुट के हैं।