जयपुर, 07 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुँचने वाले है। जहां वो राज्य के लोगो को करीब 2100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी यहाँ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की सभा में दो से ढाई लाख लोगों आने की उम्मीद है। मोदी राजस्थान के दौरे पर पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज और अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड की सौगात देंगे। इसके अलावा पीएम राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत बूंदी और अजमेर के अलावा बीकानेर में परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरे पर कार्यक्रम के दौरान अलवर, धौलपुर, नागौर और जोधपुर में एसटीपी के उन्नयन की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात भी करेंगे। प्रधानमंत्री आज उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, आवास योजना, कौशल भारत, बाल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जल स्वावलंबन योजना, कल्याण कार्ड, स्कूटी वितरण योजना, पालनहार योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!