नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय उत्तरप्रदेश दौरे पर आज आजमगढ़ के मंदुरी हवाई पट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस इलाके को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी आज यहीं से समाजवादी पार्टी को चुनौती देते नजर आएंगे। वहीँ मोदी के आने से पहले यहां काफी तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को ही आयोजन स्थल पर भगवा और सफेद कपड़ों से पाट दिया गया है। आजमगढ़ से 14 किलोमीटर दूर मंदुरी हवाई पट्टी पर आज मोदी की रैली भीने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी तय कार्यक्रम के मुताबिक आज दोपहर दो बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। फिर वहां से वो हेलीकॉप्टर से 2:20 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव से इसे पहले बीजेपी की रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं। मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के विकास का नया संदेश देने की कोशिश करेंगे। क्योकि भाजपा पूर्वी यूपी में अपने वोट बैंक को बढ़ाने की कोशिश में है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोदी के आने से पहले ही एसपीजी ने पिछले दो दिनों से अपने सुरक्षा घेरे में आयोजन स्थल को घेर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने दो बार रिहर्सल भी किया।
No comments found. Be a first comment here!