नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत तैयार होने वाले नए संसद भवन के निर्माण की प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 1 बजे आधारशीला रखेंगे, जिसकी सीधा प्रसारण दूरदर्शन और लोकसभा टीवी करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए संसद भवन का भूमि पूजन 1 बजे शुरू होगा और इसके बाद 1.30 पर सर्वधर्म प्रार्थना होगी। वहीं इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के संदेशों को पढ़ा जाएगा और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे और उनके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला संबोधन होगा। जबकि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी स्वागत भाषण पढ़ेंगे और धन्यवाद भाषण प्रह्लाद जोशी देंगे।
गौरतलब है कि नए भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत किया जा रहा है, जिसका ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है। इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। वहीं नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीटें होंगी और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से अधिक सीटें होंगी। जबकि लोकसभा हॉल में 1224 से ज्यादा सदस्यों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। संसद में टू सीटर बैंच होगी यानी कि एक टेबल पर दो सांसद बैठ सकेंगे। नई इमारत में एक भव्य संविधान हॉल, संसद के सदस्यों के लिए एक लाउंज, पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, डाइनिंग एरिया और बड़ा पार्किंग स्थान होगा।