इस्लामबाद/नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि दोनों देशों के बीच बातचीत का जो सिलसिला रुका हुआ है उसे फिर से शुरू किया जाए।
इमरान खान ने इस चिट्ठी में न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली से अलग अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच मुलाकात के लिए भी अनुरोध किया है। वहीँ सूत्रों की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि सुषमा और कुरैशी की मुलाकात नहीं होगी। गौरतलब है इमरान खान की यह चिट्ठी प्रधानमंत्री मोदी की उस चिट्ठी का जवाब है जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच अर्थपूर्ण और सृजनात्मक बातचीत की बात कही थी। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इमरान को यह संदेश तब दिया गया था जब उन्होंने बधाई देने के लिए इमरान को कॉल किया था। इमरान ने अपनी विक्ट्री स्पीच में कहा था कि अगर भारत शांति के लिए एक कदम बढ़ाता है तो फिर पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा। वहीं पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद यह पहली बार है जब इमरान की तरफ से की तरफ भारत को पहली बार शांति वार्ता की औपचारिक तौर पर पेशकश की गई है।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान एक तरफ तो भारत के साथ शांति वार्ता की अपील करते हैं तो दूसरी तरफ उनके देश की सेना भारतीय जवानों की हत्या करती है। गौरतलब है जम्मू स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीते मंगलवार को बीएसएफ के एक जवान का शव बरामद हुआ है। पाकिस्तान सेना की बैट टीम ने इस जवान की पहले हत्या की और फिर उसका सिर कलम करने की कोशिश की। वहीं अभी तक इस घटना पर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
No comments found. Be a first comment here!