नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक के बाद आज अपने मंत्रिमंडल के सभी 57 मंत्रियों के साथ पहली बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंत्री समूह की इस बैठक में सरकार के अगले पांच साल की कार्ययोजना पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी इस बैठक में तमाम मंत्रालयों के सचिवों के साथ हुई बैठक के मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर सकते हैं। इस बैठक के दौरान सचिवों की ओर से जो मुख्य चुनौतियां सरकार के सामने हैं, उसपर चर्चा हो सकती है कि आखिर इन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए।
गौरतलब है बीते सोमवार को तमाम मंत्रालयों के सचिवों के साथ हुई बैठक में जो अहम मुद्दे सामने आए हैं उसकी प्राथमिकता के हिसाब से आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार के सामने लोगों के जीवन स्तर को सुधारना, गरीबी को कम करना, भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना और जिलों को महत्ता देना अहम विषय है।
No comments found. Be a first comment here!