नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात का दौरा करेंगे, इस दौरान वह वलसाड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लोगों को उनके घर की चाभी सौपेंगे।
गौरतलब है गुजरात राज्य में एक लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस योजना के लाभार्थी एक साथ 26 जिलों में गृहप्रवेश का आयोजन करेंगे। वलसाड में दक्षिण गुजरात के पांच जिलों मुख्य रूप से वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग के लाभार्थी एकत्रित होंगे। शेष जिलों में सामूहिक गृहप्रवेश का आयोजन प्रखण्ड स्तर पर किया जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के जूनागढ़ में तमाम योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। जूनागढ़ में एक सरकारी अस्पताल, जूनागढ़ नगर पालिका परिषद की 13 परियोजनायें, खोखराडा में एक दुग्ध प्रसंस्करण इकाई इन योजनाओं में शामिल हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!