कोलंबो, 21 अप्रैल, (वीएनआई) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में हुए बम धमाकों में कम से कम 80 लोग घायल हैं। इन धमाकों के दो चर्चों समेत कई जगहों पर होने की खबर है।
यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे। वहीं पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं। जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!