भदोही, 05 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी के भदोही पहुंचे, जहाँ उन्होंने राज्य के महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने नामपंथी, वामपंथी, दाम और दमनपंथी संस्कृति को देखा था लेकिन उन्होंने विकासपंथी कल्चर लाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भदोही में अपनी सभा के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ की तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपने करीबियों और बिजनस पार्टनरों को रक्षा सौदे दिलाने का आरोप भी लगाया। मोदी ने इसके अलावा एसपी-बीएसपी की पूर्ववर्ती सरकारों पर समाज को जाति और पंथ के नाम पर बांटने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की। खासकर अखिलेश और मायावती के शासनकाल में हुए घोटालों का जिक्र कर कहा कि उनकी सरकार पर 5 साल में भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे।
मोदी ने आगे कहा, जब सिर्फ देश का विकास करने की इच्छाशक्ति के साथ सरकार चलाई जाती है तो इसी तरह का परिवर्तन आता है। हमारे देश में आजादी के बाद चार अलग तरह की सरकार, राजनीति और कल्चर देखने को मिले। पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमनपंथी और चौथा हम लेकर आए हैं विकासपंथी। नामपंथी यानी जो अपने वंश के नेता का नाम जपते रहते हैं। वामपंथी जो विदेश की विचारधारा को भारत पर थोपते हैं। दाम और दमनपंथी वह जो धन और बाहुबल के नाम पर देश पर कब्जा करने की सोच रखते हैं और विकासपंथी वह जिसके लिए 130 करोड़ लोगों का कल्याण प्राथमिकता होता है।
No comments found. Be a first comment here!