राजनाथ की हिंसाग्रस्त दार्जिलिंग में शांति की अपील

By Shobhna Jain | Posted on 18th Jun 2017 | राजनीति
altimg
नई दिल्ली, 18 जून । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तनावग्रस्त दार्जिलिंग में शांति की अपील की। राजनाथ ने इससे पहले दार्जिलिंग की स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। यहां आठ जून से ही हिंसा व्याप्त है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को अनुकूल माहौल में बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी से बात की। उन्होंने मुझे दार्जिलिंग की स्थिति से वाकिफ कराया।" उन्होंने कहा, "मैं दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं। किसी को हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए.. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकती। हर मुद्दे को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।" उन्होंने कहा, "सभी संबंधित पक्षों और हितधारकों को आपसी मतभेदों और गलतफहमियों को सुलझाना चाहिए।" गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने पुलिस की गोलीबारी में पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया। सुरक्षाबलों और आंदोलनकारियों के बीच शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुं ग ने तीनों कार्यकर्ताओं को 'गोरखालैंड आंदोलन के शहीद' करार देते हुए गोरखा लोगों से इसका मुंहतोड़ जवाब देने को कहा।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 16th Jun 2023

altimg
ATM पासवर्ड

Posted on 21st Nov 2016

सूखा कुआं
Posted on 6th Apr 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india