पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पर भीषण आतंकी हमला,60 की मौत, 115 से अधिक घायल

By Shobhna Jain | Posted on 25th Oct 2016 | VNI स्पेशल
altimg
इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर (वी एन आई) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा की पुलिस प्रक्षिण अकादमी में कल देर रात आत्मघाती आतंकियों ने बड़ा हमला किया जिसमें करीब 60 पुलिस गार्डस और अधिकारियों की मौत हो गई. इस हमले में 1१८ से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.यह हमला पाकिस्तान में इस वर्ष हुए सर्वाधिक भीषण हमलों में से एक हमला है.क्वेटा के सिविल अस्पताल में गत अगस्त में एक आत्मघाती बम हमले में 73 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर वकील थे. इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए एक समूह और आईएस ने ली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार छह सशस्त्र आत्मघाती हमलावरो हमले के बाद आतंकियों ने पुलिस वालों को बंधक बना लिया. आतंकियों से मुठभेड़ के बाद पाक सेना और सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई.इस हमले से एक दिन पहले ही मोटरसाइकिल पर सवार बलूच लिबरेशन आर्मी के अलगाववादी बंदूकधारियों ने इसी प्रांत के ग्वादर बंदरगाह के निकट जिवानी तटीय शहर में दो तटरक्षकों एवं एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में सरयाब रोड पर स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पर बीती रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर हमला किया जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर अकादमी से सैकडों कैडेट को बचाया. एक सुरक्षा सूत्र ने कहा, ‘‘ह मले में 60 से अधिक पुलिस कैडेट की मौत हो गई और करीब 115 लोग घायल हो गए.' बलूचिस्तान प्रांत के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने ट्वीट किया कि 118 लोग हमले में घायल हो गए. इससे पहले बुगती ने संवाददाताओं को बताया था कि तीन आतंकवादियों ने हमला किया था जबकि इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इससे पहले, हमले में ‘‘पांच से छह आतंकवादियों' के शामिल होने की आशंका जताई थी. बुगती ने बताया कि हमले के समय कॉलेज के छात्रावास में करीब 700 पुलिस कैडेट एवं रंगरुट थे. फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल शेर अफगान ने बताया कि घिर जाने के बाद दो आतंकवादियों ने खुद को विस्फोटक से उडा लिया जबकि एक आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारा गया. तीनों आतंकवादियों ने आत्मघाती जैकेट पहनी हुई थी. अफगान के अनुसार, समझा जाता है कि तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी तालिबान के साथ संबद्ध आतंकवादी संगठन लश्कर ए झांगवी के अल अलीमी धडे से थे. शेर अफगान ने बताया कि आतंकवादी अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में थे और उनसे निर्देश ले रहे थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने ‘‘चार घंटों में कॉलेज को खाली कराया.' इस बीच पुलिस ने कहा कि परिसर को खाली करा लिया गया है लेकिन तलाशी अभियान अब भी जारी है. स्थानीय मीडिया में दिखाए जा रहे फुटेज में कुछ सुरक्षा वाहनों को कॉलेज से निकलते देखा जा रहा है. बुगती ने बताया कि घायलों में ज्यादातर पुलिस कैडेट एवं सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. उन्हें क्वेटा में सैन्य अस्पताल, सिविल अस्पताल और बोलान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ घायलों की हालत गंभीर है.' आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों पर कई हमले किए हैं. बलूचिस्तान में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से आतंकवाद एवं बढती गुटीय हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 1st Jun 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india