नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाखों चौकीदारों को संबोधित करते हुए चौकीदार को चोर कहे जाने पर कहा कि हर गाली को गहना बना लेना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दो-तीन चौकीदारों से बात भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। होली के त्योहार को चौकीदारों से जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी मुस्तैदी ही बाकी लोगों की खुशियों का कारण बन जाती है। उन्होंने कहा साथियो, मैं सच्चे दिल से आप सबको सल्यूट करता हूं। हर मौसम, हर परिस्थिति में आप अपने काम में जुटे रहते हैं। आपके घर पर भी चाहे जैसा भी कार्यक्रम हो आप हमेशा अपनी ड्यूटी निभाते हैं। आप सभी का दायित्व ऐसा है कि ड्यूटी ही त्योहार बन जाती है। आप की वजह से ही समाज खुद को सुरक्षित महसूस करता है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदारों को गाली देने वालों को यह देश कभी नहीं भूलेगा।
No comments found. Be a first comment here!