अहमबदाबाद, 14 जून, (वीएनआई) चक्रवाती तूफान 'वायु' का खतरा गुजरात के तट से टलने के बाद भी ऐतिहात के तौर पर गुजरात में हाई अलर्ट जारी है, वहीं गुजरात में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि चक्रवात के अब तट से टकराने की आशंका नहीं है, यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा लेकिन इसका प्रभाव दिखेगा और तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी।, खतरा भले ही टल गया हो, लेकिन गुजरात सरकार स्थिति को गंभीर मान रही है, फिलहाल रद्द की गईं रेल और वायु यातायात सेवाओं को बहाल नहीं किया गया है। वहीं आज सुबह चक्रवात प्रभावित दस जिलों की समीक्षा की जाएगी, तटीय जिले द्वारका, पोरबंदर, वेरावल, सोमनाथ व अमरेली में दस इंच से अधिक बारिश की चेतावनी के चलते सरकार ने सुरक्षा व बचाव कर्मियों को आज सुबह तक यथास्थान रहने के निर्देश जारी किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!