नई दिल्ली, 28 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. टी-20 विश्वकप में कल खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वही ऑस्ट्रेलिया का इस हार के साथ टूर्नामेंट में सफर ख़त्म हो गया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 82 रन की पारी खेली।
2. टी-20 कल खेले गए एक अन्य मुक़ाबले में सेमीफाइनल में पहुँच चुकी वेस्टइंडीज को अंतिम लीग मुक़ाबले में अफगानिस्तान के हाथो 6 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना भारत से होगा
3. महिला टी-20 विश्वकप में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत को वेस्टइंडीज ने तीन रन से हराया. इस हार के साथ भारत की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
4. स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाडी राफेल नडाल ने स्वस्थ कारणों के चलते मियामी ओपन के बाकी बचे मैच से हटने का फैसला किया। अपने दूसरे राउंड के मैच में राफेल नडाल दमीर के खिलाफ 2-6, 6-4, 3-0 से आगे चल रहे थे लेकिन तभी उनकी तबियत बिगड़ गई।