नागौर, 28 नवंबर, (वीएनआई) राजस्थान विधानसभा चुनाव मे भाजपा का प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागौर पहुंचे, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की समझ का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिन्हें मूंग और मसूर का फर्क नहीं पता वो किसानों की बात कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने नामदार कहकर कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए कहा, जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहें है। मोदी ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा, हम जनता से अपने पोते-पोतियों की भलाई के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। हम आपसे वोट मांग रहे हैं, यहां के जन-जन के सपनों को साकार करने के लिए और इस धरती का भला करने के लिए। आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है। आप ही में से एक मैं भी हूं। जो जिंदगी आपने गुजारी है वही जिंदगी मैं भी गुजार रहा हूं। न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं। गौरतलब है राजस्थान में सात दिंसबर को विधानसभा की 200 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां अभी भाजपा की सरकार है और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं।
No comments found. Be a first comment here!