मुंबई, 24 जून । टेलीविजन पर बेहद लोकप्रिय हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' में भाई सोहेल खान संग नजर आ चुके सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि सुनील की शक्लो सूरत कॉमेडियन जैसी नहीं लगती और वह सिर्फ अपना किरदार निभाते हैं।
विशेष तौर पर आयोजित इस कॉमेडी शो में सलमान अपनी नई फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुनील ग्रोवर और पूरी टीम के साथ खूब मजे किए।
शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी कबीर खान द्वारा निर्देशित 'ट्यूबलाइट' को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।--आईएएनएस