ब्रासीलिया, 26 जनवरी, (वीएनआई) ब्राजील के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में लौह-अयस्क खदान के एक बांध के ढहने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 150 लोग लापता हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद मिनास गेरास राज्य के ब्रमाडिन्हो के आसपास के ग्रामीण इलाके गाद से पट गए और इमारतें और वाहन जमींदोज हो गए। लापता लोगों में से कई श्रमिक हैं जो बांध के कैफेटेरिया में दोपहर का भोजन कर रहे थे जो गाद में जमींदोज हो गया। वहीं खदान के मालिकाना समूह ने सभी पीड़ित परिवारों से माफी मांगते हुए उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
No comments found. Be a first comment here!