सोनभद्र, 11 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतरिम चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र पहुंचे, उन्होंने यहां कहा कि जो देश के हर गरीब की जाति है, वही मेरी भी जाति है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- 21 साल पहले आज ही के दिन भारत ने न्यूक्लीयर टेस्ट- आपरेशन शक्ति को अंजाम दिया था। मैं भारत को ये ख्याति दिलाने वाले वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। 1998 की ये ऐतिहासिक घटना साबित करती है कि मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति देश की सुरक्षा के लिए क्या कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में वाजपेयी सरकार से पहले की सरकार में फैसले लेने की हिम्मत नहीं थी। ये आप तभी कर सकते हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा आपकी प्राथमिकता हो। तभी ही आपके अंदर न्यूक्लीयर टेस्ट जैसे फैसले लेने की हिम्मत होती है। मोदी ने आगे कहा कि इन लोगों ने अब पूछना शुरू कर दिया है कि मोदी की जाति क्या...मेरी जाति वो है जो देश के हर गरीब की जाति है। जो भी खुद को गरीब समझते हैं मैं उन्हीं की जाति का हूं।
No comments found. Be a first comment here!