बहराइच, 30 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के दौरान आज प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि उनके डर से देश में आतंकवादी घटनाएं रुकी हैं, लेकिन खतरे को पूरी तरह टालने के लिए मजबूत सरकार दोबारा बनानी होगी।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार की प्रतिबद्धता की वजह से आतंकवाद सीमित दायरे में हो गया है। उन्होंने कहा, अब आपको मंदिरों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर बम धमाके की खबरें नहीं सुनाई देती हैं। ये सब मोदी के डर के कारण बंद हुआ है। अभी वे सुधरे नहीं हैं, खतरा अभी टला है, खत्म होना बाकी है। आज भी हमारे आसपास आतंकी नर्सरी चल रही है। मोदी ने आगे कहा, इस क्षेत्र को रामायण सर्किट और बुद्ध सर्किट के जरिए पूरे देश से जोड़ा जा रहा है, लेकिन याद रखिए जब आतंकवाद बढ़ता है तो उसका पहला शिकार आस्था के ऐसे ही केन्द्र होते हैं, इसलिए देश को ऐसी ही मजबूत सरकार की जरूरत होगी। कमल पर पड़ने वाला वोट राष्ट्ररक्षा के लिए होगा।
No comments found. Be a first comment here!