भोपाल, 23 जून, (वीएनआई) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर एक के दौरान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर गईं।
एक जानकारी के अनुसार जिस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन चल रहा था उसी दौरान प्रज्ञा ठाकुर बेहोश हुई। ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण उन्हें चक्कर आ गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रदर्शनी के शुभारंभ पर कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है। अब मुखर्जी के सपनों का भारत बनेगा।