दिसपुर, 21 मार्च, (वीएनआई) पांच राज्यों के साथ असम में घोषित विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के जारी चुनावी प्रचार के बीच भाजपा ने भी दुबारा सत्ता पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज असम के बोकाखाट में चुनावी जनसभा करने पहुंचे, जहाँ उन्होंने कहा असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि असम में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। एनडीए की सरकार ने असम में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान महिलाओं के खाते में पैसा पहुंंचाने का काम किया गया। रिफाइनरी के प्रोडक्शन को भी बढ़ाया गया। एनडीए सरकार ने असम में शांति स्थापित की है। पाइपलाइन के जरिए घरों तक गैस पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि 5 साल में असम में वनक्षेत्र में वृद्धि हुई है। सरकार ने शिकारियों को जेल में डाला है। हम जानवरों की सुरक्षा के साथ-साथ असम के लोगों के लिए सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा जब केंद्र और असम में कांग्रेस सत्ता में थी, तब डबल लापरवाही और डबल भ्रष्टाचार था। आपको याद रखना होगा कि कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार। उनके पास कोई अच्छा काम करने का कोई विजन या इरादा नहीं है। गौरतलब है असम में 27 मार्च से तीन चरण में चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 2 मई को आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!