नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दया आती है, जिन्हे एक परिवार के लिए का करना होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज नमो ऐप के जरिए गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (वेस्ट) के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी एक राज्य से दूसरे राज्य में विजय ने साबित किया है कि हमने बूथ पर काम किया और यही हमारी ताकत है। मोदी ने कहा कि पदभार व्यवस्था है लेकिन कार्यभार जिम्मेदारी। जब तक जान है काम के लि समर्पण बना रहेगा। दूसरे दलों का हाल देखिए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दया आती है, उनका संघर्ष एक ही परिवार के काम आ रहा है। अगर एक परिवार के काम नहीं आया तो बाहर कर दिए जाते हैं। वो विपक्ष की भूमिका में भी फेल है।
मोदी ने आगे अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया गया था लेकिन अब पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है और इसको लेकर लोगों में विश्वास भी जगा है। सबका साथ-सबका विकास- हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है। भाजपा सरकार सिर्फ नारे नहीं गढ़ती है बल्कि जमीनी स्तर पर वास्तविकता तक लोगों को ले जाती है। उन्होंने कहा, सौभाग्य योजना से बिजली अंधेरे में गुजारा कर रहे रहमान के घर पहुंची है तो रतिन्दर और रॉबर्ट के घर में भी उजाला कर रही है। उज्जवला के तहत 5 करोड़ गरीब बहनों को मुफ्त में गैस का कनेक्शन पानेवालों में सरिता भी है, सबीना भी और साफिया भी है।
No comments found. Be a first comment here!