लखनऊ, 2 जनवरी (वीएनआई)| उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी की आज महा परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 14 सालों से विकास का वनवास हो गया है और केवल भाजपा ही इस वनवास को खत्म कर सकती है।
मोदी ने रैली में जुटी अपार भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि राजनीतिक विश्लेषकों को इस भीड़ को देखने के बाद इस बारे में आकलन करने में बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी। उन्होंने कहा, कल टीवी देख रहा था। किसी को कहते सुना कि 14 साल बाद भाजपा का वनवास खत्म होगा। पर, बात भाजपा के वनवास की नहीं है। बात उत्तर प्रदेश के विकास की है, जिसका पिछले 14 वर्षो से वनवास हो गया है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं हिन्दुस्तान आगे बढ़े, हिन्दुस्तान से गरीबी मिटे, निरक्षता मिटे, बीमारी खत्म हो। लेकिन, हिन्दुस्तान का यह सपना तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक उत्तर प्रदेश से ये सारी कठिनाइयां दूर नहीं होगी। हिन्दुस्तान का सपना पूरा करने के लिए पहली शर्त यह है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाना होगा। तभी देश आगे बढ़ेगा।
मोदी ने आगे उत्तर प्रदेश के लोगों को 'राजनीतिक समझ वाला' करार देते हुए उनसे प्रदेश में विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि बहुमत 'आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण' दें। मोदी ने कहा, "जात-पात, अपने-पराये का खेल आप देख चुके हैं, सब सहन कर चुके हैं। एक बार जात-पात, अपने-पराये से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए चुनाव में वोट दीजिये और देखिये कि उत्तर प्रदेश बदलता है कि नहीं। उन्होंने प्रदेश में किसानों की हालत को दयनीय करार देते हुए इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बदलाव जरूरी है। मोदी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा और विपक्षी दलों बसपा तथा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, किसी को परिवार बचाना है तो किसी को पैसा। एक हम (भाजपा) ही हैं, जिसे उत्तर प्रदेश बचाना है। इसलिए भाजपा को वोट दीजिये।