हैदराबाद, 27 मई, (वीएनआई) एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज योग गुरु बाबा रामदेव पर उनकी जनसंख्या संबंधी टिप्पणी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कहा कि रामदेव के बयानों पर इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है।
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई स्पष्ट कानून नहीं है लेकिन रामदेव के विचारों पर बेवजह ध्यान क्यों दिया जाता है?’ उन्होंने ट्वीट किया, वह योग कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ इसलिए अपना मताधिकार खो देंगे क्योंकि वह तीसरी संतान हैं।
गौरतलब है कि रामदेव ने बीते रविवार को कहा था कि देश जनसंख्या विस्फोट की स्थिति से निपटने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही उन्होंने तीसरी संतान को मतदान के अधिकार और सरकारी नौकरियों से वंचित करने का सुझाव भी दिया था।
No comments found. Be a first comment here!