नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच सरकार सिंतबर में जेईई और नीट परीक्षा करवाने के छात्रों के विरोध के बीच अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इन छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने छात्रों के समर्थन में ऑनलाइन कैंपेन शुरू की है, जिसमें छात्रों समेत लोगों से जुड़ने की अपील की गई है, छात्रों की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें।
गौरतलब है देशभर के 4000 से अधिक छात्रों ने इन परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल भी की थी, जबकि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा कराए जाने के केंद्र के फैसले का समर्थन किया है।
No comments found. Be a first comment here!