आजमगढ़, 14 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय उत्तरप्रदेश दौरे पर आज आजमगढ़ पहुंचे। मोदी ने आजमगढ़ के मंदुरी हवाई पट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आजमगढ़ से 14 किलोमीटर दूर मंदुरी हवाई पट्टी पर एक रैली में कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की राह पर चल रहा है। मोदी ने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर को भी एक एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, साथ ही बुंदेलखंड को भी एक एक्सप्रेस वे मिलेगा। 21वीं सदी में विकास की बुनियादी शर्त होती है कनेक्टिविटी। उन्होंने बताया, 'उत्तर प्रदेश में सिर्फ हाइवे नहीं, बल्कि वॉटरवे और एयरवे पर भी काम चल रहा है। हवाई कनेक्टिविटी पर भी बल दिया जा रहा है।'
मोदी ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे, वे लोग अब सुबह-शाम मोदी-मोदी चिल्ला रहे हैं। मोदी ने कहा अपने स्वार्थ के लिए सभी परिवारवादी पार्टियां आपके इलाके के विकास को रोकने पर तुली हैं। उन्हें पता है कि अगर किसान, गरीब, दलित, वंचित और पिछड़े सशक्त हो गए तो उनकी दुकान बंद होने में देर नहीं लगेगी। जो लोग जमानत पर हैं, वे अब यूपी का विकास रोकना चाहते हैं।' मोदी ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने हमेशा ही देश को सर्वोपरि रखा है।
मोदी ने आगे कांग्रेस और अन्य दलो पर हमला बोलते हुए तीन तलाक मामले में अड़ंगा लगाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी?' उन्होंने कहा, 'इन सभी दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने ही खोल दी है। एक तरफ केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं ये सभी पर्टियां महिलाओं और विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं के जीवन को संकट में डाल रही हैं।' मोदी ने कहा कि अब तो दुनिया के कई मुस्लिम राष्ट्रों में भी तीन तलाक पर रोक लगा दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!