लखनऊ, 05 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में यूपी की राजनीति में राजनेताओं के बीच जारी गर्माती बयानबाज़ी के बीच प्रधानमंत्री मोदी के मायावती के साथ 'बड़ा खेल' खेले जाने के दावे पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि मोदी अपनी चिंता करें, मेरी नहीं। मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी महागठबंधन को तोड़ना चाहती है, लेकिन हम एक हैं। महागठबंधन में कोई मनमुटाव नहीं है। बीजेपी लगातार फूट डालो राज करो की राजनीति कर रही है। 23 मई के रिजल्ट के बाद सरकार बदलने जा रही है। अगली सरकार और उसके पीएम की चिंता मोदी सरकार ऐंड कंपनी न करे तो ही बेहतर होगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रतापगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शनिवार को एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि मायावती के साथ बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है। गठबंधन खतरे में है।
मायवती ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। महागठबंधन ने कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया है। हमने कांग्रेस के लिए इसलिए सीट छोड़ी ताकि बीजेपी को कमजोर किया जा सके। कांग्रेस के दोनों सर्वोच्च नेता चुनाव जीत जाएं और वहीं उलझकर न रह जाएं। उन्होंने आगे रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी ना उतारने के सवाल पर कहा कि हमारा वोटर साइलेंट होता है और वह नेता का इशारा समझकर वोट करता है। रायबरेली और अमेठी में उनका कोर वोटर कांग्रेस के उम्मीदवारों को ही वोट करेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!