कोलकाता, 21 जनवरी (वीएनआई)| भारत के सफल कप्तानों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। भारत तथा इंग्लैंड की टीमों के बीच रविवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले चार स्टैंड का नामकरण बंगाल की दिग्गज क्रिकेट हस्तियों के नाम पर किया जाएगा।
गांगुली ने आज संवाददाताओं से कहा, रविवार को चार स्टैंडों का अनावरण होगा और बाकी के चार के बाद में होगा। चार के नाम जगमोहन डालमिया. बीएन दत्त, पंकज रॉय और मेरे नाम पर रखा जाएगा। बाकी के चार का नामकरण एएन घोष, जेसी मुखर्जी और दो सेना के अधिकारियों के नाम पर होगा। अपने नाम पर स्टैंड के नामकरण को लेकर पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, यह बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं अपने नाम को आगे करने के लिए कार्यकारी समिति और विश्वरूप डे (सीएबी के कोषाध्यक्ष) का धन्यवाद करना चाहता हूं।