नई दिल्ली, 21 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एआईएडीएमके के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम को बधाई दी। आज एआईएडीएमके के दोनों धड़ों का विलय हो गया, जिसके बाद पन्नीरसेल्वम ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, पन्नीरसेल्वम और आज शपथ लेने वाले अन्य लोगों को मेरी ओर से बधाई। उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षो में तमिलनाडु विकास की नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। मोदी ने कहा, केंद्र मुख्यमंत्री इदापल्ली के. पलनीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु के विकास के लिए हरसंभव मदद का अश्वासन देता है।
No comments found. Be a first comment here!