नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) उत्तर भारत के कई हिस्से में लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में रविवार को कुल 28 लोगों की जान चली गई और 22 लोग लापता हैं।
देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन पूरी तरह से चौपट कर दिया है। वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है, यहां यमुना और अन्य नदियों का पानी खतरे के निशान पर पहुंच चुका है। जबकि हिमाचल प्रदेश में कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमे दो नेपाल के नागरिक भी शामिल हैं। कुल्लू में 25 यात्री फंस गए थे, जिसमे एक विदेशी नागरिक भी था, ये लोग दो दिन तक यहां फंसे रहे, जिसके बाद रविवार को इन लोगों को किसी तरह से बचाया गया।
No comments found. Be a first comment here!