नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज से शुरू हो रहे अपने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे और 6 किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे। ये पहला अवसर होगा जब पीएम मोदी पाटीदारों के आरक्षण की मांग के बाद उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कड़वा पटेल समाज का है जहां पीएम मोदी आज उमिया मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। मोदी जामनगर में 750 बेड वाला गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अस्पताल के पीजी हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात को राजभवन में विश्राम करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!