तेलंगाना, 01 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के अलग प्रधानमंत्री वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बयान दिया है कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। कांग्रेस को जवाब देना होगा। क्या कारण है कि उनके एक साथी दल इस प्रकार की बात बोलने की हिम्मत कर रहे हैं। उन्होंने कहा 11 अप्रैल को किसी पार्टी की जीत हार का ही फैसला नहीं होना है। बल्कि इस बात का फैसला होना है कि नए भारत की नीति और रीति आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की रहेगी या फिर दुबक कर निंदा करने की ही होगी।
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बाकी रियासत बीना शर्त के देश में मिले, पर हमने कहा कि हमारी अपनी पहचान होगी, अपना संविधान होगा। हमने उस वक्त अपने सदर-ए-रियासत और वजीर-ए-आजम भी रखा था, इंशाअल्लाह हम उसको भी वापस लाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!