नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार कई दिन से रिकॉर्ड संख्या में दर्ज हो रहे मामले के बीच दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा 4-5 दिन कोरोना पीक चलेगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है, ऐसा लगता है कि हम दिल्ली में कोरोना वायरस की पीक पर चल रहे हैं, पहले भी जो पीक आया था वो चार-पांच दिन चला था। तो मान सकते हैं कि ये पीक चार-पांच दिन चलेगा। मृत्युदर 1.59 फीसदी है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ज्यादातर मामले वर्किंग क्लास से सामने आ रहे हैं। अब सरकार ने सरकारी अस्पतालों में भी 110 आईसीयू बेड बढ़ा दिए हैं।
गौरतलब है दिल्ली में बदलता मौसम और बढ़ता प्रदूषण संक्रमण को और भी ज्यादा खतरनाक कर रहा है। वहीं त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में खूब भीड़ भी देखी जा रही है। जबकि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोविड-19 के चलते 77 लोगों की मौत हुई जबकि एक दिन में 7700 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!