नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में 5 चरणों के मतदान के बाद बाकी बचे दो चरणों के प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की जौनपुर में रैलियां है।
आगामी चरणों के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज 5 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जिसमे वह आज यूपी के जौनपुर, आजमगढ़ और प्रयागराज में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के अलावा पश्चिम बंगाल में दो रैलियां करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज जौनपुर और आजमगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। इसके आलावा बसपा प्रमुख मायावती की भी आज हरियाणा में दो चुनावी रैलियां है।
No comments found. Be a first comment here!