सैन फ्रांसिस्को, 14 सितम्बर (वीएनआई)| अमेरिका के वाशिंगटन के एक हाई स्कूल में बीते बुधवार को हुई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह गोलीबारी वाशिंगटन में स्पोकेन काउंटी के रॉकफोर्ड के फ्रीमैन हाई स्कूल में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हुई। इस घंटे के लगभग एक घंटे बाद स्पोकेन काउंटी के शेरिफ कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। शेरिफ ओजी नेजोविक के मुताबिक, इस संबंध में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, जो फिलहाल पुलिस कार की पिछली सीट पर है।
समाचार पत्र 'स्पोक्समैन-रिव्यू' के मुताबिक, हमलावर स्कूल का ही छात्र है और स्कूल के 20 से अधिक स्टाफकर्मियों और 300 छात्रों न इसकी पुष्टि की। प्रशासन ने संदिग्ध हमलावर और पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है।
No comments found. Be a first comment here!