नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़की हिंसा के बाद चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आज रात से ही चुनाव प्रचार रोकने के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ममता बनर्जी का साथ देते हुए कहा कि हिंसा के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है।
उतरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि ये साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और बाकी नेता ममता बनर्जी पर हमला कर रहे हैं, उनका हमला पहले से प्लानड है, ये बहुत है खतरनाक है और देश के पीएम मोदी को ऐसा शोभा नहीं देता, इसमें कोई शक नहीं कि बंगाल में हुई हिंसा के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी प्रधानमंत्री मोदी के दवाब में काम कर रहा है, ये पूरी तरह से अनुचित है। गौरतलब है कि आज पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की दो रैली है, और चुनाव आयोग ने इन रैलियों के बाद ही रात दस बजे से राज्य में प्रचार बंद करने का फैसला किया है, वहीं पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान होने है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज लोकतंत्र के इतिहास का ''काला दिन'' है क्योंकि आयोग ने प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को रैलियों की इजाजत दी है, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस बारे में ट्वीट के जरिए चुनाव आयोग पर निशाना साधा था।
No comments found. Be a first comment here!