कोच्चि, 3 जून (वीएनआई)| कोच्चि मेट्रो में आज केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने सफर किया। 17 जून को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेट्रो के उद्घाटन से पहले उन्होंने पलारईवट्टोम से अलुवा के बीच चलने वाली 13 किलोमीटर लंबी मेट्रो की सवारी की।
विजयन जैसे ही पलारईवट्टोम स्टेशन पहुंचे, उन्हें टिकट दिया गया। उन्हें अलुवा जाने वाली मेट्रो में चढ़ने से पहले स्टेशन परिसर पर चहलकदमी की और जायजा लिया। इस परियोजना की लागत 5,180 करोड़ है। यह मेट्रो लाइन अलुवा से पेट्टा तक 25 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।