नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। अब अरुणाचल के मुख्यमंत्री के तौर पर पेमा खांडू 29 मई को शपथ ग्रहण करेंगे।
अरुणाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके बताया कि पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर 29 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। रिजिजू ने बताया, मैं अरुणाचल प्रदेश के सभी निर्वाचित भाजपा विधायकों को सर्वसम्मति से पेमा खांडू जी को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद देता हूं। पेमा खांडू को हार्दिक बधाई जो 29 मई 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
गौरतलब है अरुणाचल प्रदेश में 11 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। 23 मई को मतगणना के बाद उत्तर-पूर्व के इस राज्य में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। अरुणाचल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लोकसभा चुनाव 2019 के साथ ही हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की। पार्टी के खाते में करीब 50.88 फीसदी वोट आए। वहीं कांग्रेस की बात करें उन्हें कुल 4 सीटों पर जीत मिली है। उसके हिस्से में 16.86 फीसदी वोट आए।
No comments found. Be a first comment here!