पैरिस, 09 अप्रैल, (वीएनआई) फ्रांस की संसद ने बीते सोमवार को एक प्रस्ताव पास करके फेसबुक और एपल जैसी दिग्गज कंपनियों पर डिजिटल टैक्स को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के बाद अमेरिक ने कड़ी नाराजगी जताई है।
फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायरा ने कहा कि फ्रांस को इस तरह का कदम उठाने पर गर्व है। वहीं अमेरिका ने फ्रांस से इस योजना को टालने का आग्रह किया था। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि यह योजना अमेरिकी कंपनी और फ्रांस के नागरिकों दोनों को प्रभावित करेगी। गौरतलब है फ्रांस की नैशनल एसेंबली में इस प्रस्ताव को 55 मत के साथ मंजूर किया जबकि इसके विरोध में 4 मत पड़े। वहीं 5 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया। इसे कानून बनने से पहले सीनेट या उच्च सदन में मतदान के लिए रखा जाएगा। इस कानून को "गाफा" (गूगल , अमेजन , फेसबुक और एपल) नाम दिया है।
No comments found. Be a first comment here!