नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से आज आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर घेरा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद ने भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशियाई देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को तबाह करके रखा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा श्रीलंका में भी चर्च में निर्दोषों को मार दिया गया। भय का माहौल बनाने वाले ऐसे लोगों को नेस्तानाबूद करना होगा। आतंक का साथ देने वालों को एक्सपोज करना होगा। दुनिया के सभी देशों को इस समस्या से निपटने के लिए साथ आना होगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि भय का माहौल बनाने वाले ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करना होगा।
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर बुधवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ती है तो विश्व समुदाय जिम्मेदार होगा। वहीं एक तरफ तो पाकिस्तान खौफजदा है और उसे डर सता रहा है कि भारत उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
No comments found. Be a first comment here!