नई दिल्ली, 03 सितम्बर, (वीएनआई) मंदी की दौर से गुजर ही भारतीय अर्थव्यस्था पटरी पर लाने के लिए आज प्रधानमंत्री कार्यालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने सरकार ने आईडीबीआई बैंक के पुन: पूंजीकरण को मंजूरी दे दी है। आईडीबीआई बैंक में सरकार और जीवन बीमा निगम एक बार में ही फंड डालेंगे। इससे आईडीबीआई और एलआईसी को बूस्ट मिलेगा। प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि इससे सरकार का बैंक को मजबूत करने के वादे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार और एलआईसी आईडीबीआई बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेंगे। इसमें 4,557 करोड़ रुपये सरकार देगी, जबिक 4,700 करोड़ रुपये एलआईसी की ओर से दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि एलआईसी ने संकट में फंसे आईडीबीआई बैंक में अपने नियंत्रण के 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का इसी साल अधिग्रहण पूरा किया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया था।
No comments found. Be a first comment here!