नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली पटियाला के हाउस कोर्ट में राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में जमानत दे दी गई है।
इस मामले में मुख्य आरोपी और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके। इस मामले में अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। वहीं 19 नवंबर को लालू यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
गौरतलब है दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पेश हुए। सीबीआई ने कोर्ट में तेजस्वी और राबड़ी की जमानत का विरोध किया था। लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की विरोध याचिका खारिज कर दिया। इस मामले में लालू प्रसाद यादव को छोड़ अन्य सभी को नियमित जमानत दे दी गई है। अस्वस्थ होने के कारण लालू इस मामले में पेश नहीं हो सके। सीबीआई ने आरोपियों की बेल ख़ारिज करने की अर्जी दी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!