वाशिंगटन डीसी, 10 दिसंबर (वीएनआई) चीन से आयात हो रहे लहसुन पर अमेरिका में एक सीनेटर ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस अमेरिकी सीनेटर ने इस बारे में सरकार को चिट्ठी भी लिखी है।
रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट ने चीनी लहसुन को लेकर दावा किया है कि यह देश की सुरक्षा के लिए सही नहीं है। रिक स्कॉट ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि चीनी लहसुन दोयम दर्जे का है और देश के नागरिकों के लिए ये असुरक्षित है। स्कॉट ने वाणिज्य मंत्री को पत्र लिखकर ये मांग की है कि वो चीन से आयात लहसुन के राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले असर की जांच करे। उनका दावा है कि चीनी लहसुन असुरक्षित है। यह लहसुन गंदे तरीकों से उपजाया जाता है। गौरतलब है कि चीन लहसुन निर्यात करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश है और अमेरिका उसका सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
No comments found. Be a first comment here!